बारिश के बाद बदहाल जल सप्लाई: रानी बाजार क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या से हाहाकार
बीकानेर।
शहर में हुई हालिया बारिश के बाद कई इलाकों में पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। सबसे गंभीर स्थिति रानी बाजार क्षेत्र के मोहन क्वार्टर और करणी निवास के पास देखने को मिल रही है, जहां पिछले एक माह से गंदा व दुर्गंधयुक्त पानी घरों में सप्लाई हो रहा है। स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि पेयजल का उपयोग तक संभव नहीं रह गया, जिससे स्थानीय निवासियों में रोष लगातार बढ़ता जा रहा है।
प्रशासनिक उदासीनता से नाराज मोहल्लेवासी
मोहल्ला समिति के सदस्य आर.के. शर्मा ने बताया कि राकेश माथुर, सोमेश भटनागर, राकेश शर्मा, दिनेश माथुर, भवानी सिंह बीका और गुलशन खत्री सहित कई लोग प्रतिदिन जलदाय विभाग के जेईएन और अधीक्षण अभियंता को फोन करके शिकायत कर चुके हैं।
इन सभी का कहना है कि अधिकारी केवल आश्वासन देकर मामले को टालते जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, लीकेज कहां हो रहा है, इसका पता तक लगाने की जहमत किसी अधिकारी ने नहीं उठाई है।
- Advertisement -
समस्या की जड़ तक नहीं पहुंचा विभाग
रहवासियों ने आरोप लगाया कि पानी की पाइपलाइन में कहीं लीकेज है, जिससे गंदा सीवरेज मिक्स होकर सप्लाई में आ रहा है। विभाग द्वारा भेजे गए मजदूर भी बिना समुचित निरीक्षण के सिर्फ खानापूर्ति कर चले जाते हैं।
स्थानीय निवासी भवानी सिंह बीका ने बताया, “हम लोग रोजाना गंदे पानी के कारण पीने के पानी के लिए टैंकर या मिनरल वाटर खरीदने को मजबूर हैं, जबकि जलदाय विभाग के कर्मचारी आंखें मूंदे बैठे हैं।”
जल्द समाधान नहीं तो घेराव की चेतावनी
रानी बाजार व करणी निवास क्षेत्र के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि अगले कुछ दिनों में समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे जलदाय विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का घेराव करेंगे।
स्थानीय समिति ने यह भी कहा कि जनस्वास्थ्य से जुड़ा यह मामला बेहद गंभीर है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मोहल्लेवासियों का कहना है कि जरूरत पड़ी तो वे सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज करवाएंगे।
स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा
गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति के कारण पानीजनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। मच्छरों के प्रकोप, दस्त, उल्टी, त्वचा संक्रमण जैसी समस्याएं अब धीरे-धीरे सामने आने लगी हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि जल्द ही लीकेज ठीक नहीं किया गया और सप्लाई लाइन की सफाई नहीं हुई, तो यह समस्या महामारी का रूप ले सकती है।