रेलवे में नौकरी का झांसा देकर साढ़े चार लाख की ठगी, छह लोगों के खिलाफ कोटगेट थाने में केस दर्ज
बीकानेर।
शहर में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। ठगों ने एक व्यक्ति से सरकारी संपर्क और सिफारिश का दावा कर, उसके बेटे को नौकरी दिलवाने का झांसा देते हुए ₹4.5 लाख की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर कोटगेट थाने में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
रानी बाजार निवासी ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल मूल के पवन कुमार, जो इस समय रानी बाजार, बीकानेर में रह रहे हैं, ने कोटगेट थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उन्हें कुछ लोगों ने यह कहकर भरोसे में लिया कि उनके सरकारी विभागों में उच्च स्तर पर अच्छे संपर्क हैं और वे उनके बेटे को रेलवे में नौकरी दिलवा सकते हैं।
मई 2025 में हुई थी मुलाकात, रेलवे में जॉब के नाम पर मांगे रुपए
पवन कुमार के अनुसार, 1 मई से 30 मई 2025 के बीच रानी बाजार स्थित छप्पन भोग के सामने उनकी मुलाकात नीरज पांडे, दिवाकर पांडे, आकाश शर्मा, सतीश कुमार चौधरी, शिव कुमार चौधरी और रोहित नामक व्यक्तियों से हुई। इन सभी ने खुद को सरकारी विभागों से जुड़ा हुआ बताया और कहा कि यदि वे रेलवे में नौकरी दिलवाना चाहते हैं, तो इसके लिए लाखों रुपए खर्च होंगे।
- Advertisement -
झांसे में आकर दिए ₹4.5 लाख, लेकिन नहीं मिली नौकरी
परिवादी ने बताया कि उनके बेटे को रेलवे में भर्ती करवाने के वादे पर उन्होंने आरोपियों को ₹4.5 लाख नकद दिए। शुरुआत में उन्हें जॉइनिंग की तारीख और प्रक्रिया के बारे में आश्वासन दिया गया, लेकिन बाद में आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी।
कई सप्ताह तक जब कोई ठोस जवाब नहीं मिला, तो पवन कुमार ने जब अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें समझ में आया कि उनके साथ सुनियोजित तरीके से धोखाधड़ी की गई है।
कोटगेट थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू
पवन कुमार की लिखित शिकायत पर कोटगेट थाना पुलिस ने धारा 420 (धोखाधड़ी) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों की भूमिका और लेन-देन की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
शहर में पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
रेलवे या अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी के मामले बीकानेर सहित राजस्थान के अन्य शहरों में पहले भी सामने आ चुके हैं। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सरकारी नौकरी के नाम पर निजी व्यक्तियों पर भरोसा न करें और किसी भी प्रकार के लेन-देन से पहले सत्यापन और कानूनी सलाह अवश्य लें।