पंजाब बाढ़ त्रासदी में बीकानेर के बरसिंहसर गांव ने दिखाई मानवता की मिसाल, 3.5 लाख की मदद जुटाई
बीकानेर।
पंजाब में आई भीषण बाढ़ त्रासदी ने जहां हजारों लोगों को बेघर और बेसहारा कर दिया, वहीं देशभर से मदद के हाथ भी उठने लगे हैं। बीकानेर जिले के बरसिंहसर गांव के लोगों ने इस संकट में एकजुट होकर मदद की अनूठी मिसाल पेश की है। गांव के 108 से अधिक ग्रामीणों ने मिलकर राहत सामग्री और धनराशि एकत्रित की है, जिसे जल्द ही पंजाब भेजा जाएगा।
तीन लाख से अधिक की धनराशि, अनाज और खाद्य सामग्री जुटाई
सहयोग समिति के सदस्य नानूराम गोदारा ने बताया कि अब तक गांव से ₹3,55,300 की सहयोग राशि एकत्रित की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने तीन क्विंटल गेहूं, एक क्विंटल चीनी, धान और अन्य खाद्य सामग्री भी दान की है। यह सभी सामग्रियां जलप्रलय से प्रभावित लोगों की तत्काल जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एकत्र की गई हैं।
मदद भेजने से पहले प्रभावित इलाकों का किया जा रहा सर्वे
नानूराम गोदारा ने बताया कि बरसिंहसर गांव की एक टीम फिलहाल पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है ताकि यह समझा जा सके कि वहां किन चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, मेडिकल किट, तिरपाल, पशु चारा और साफ पानी की भारी जरूरत बताई जा रही है। ऐसे में सहयोग राशि से यह जरूरी सामान खरीदकर वहां पहुंचाया जाएगा।
- Advertisement -
सहयोग अभियान लगातार जारी
उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीणों में सहयोग की भावना लगातार बढ़ रही है। और भी लोग धन व सामग्री दान करने के लिए आगे आ रहे हैं, जिससे राहत सामग्री की मात्रा में निरंतर वृद्धि हो रही है। जल्द ही ट्रकों के जरिए यह सहायता पंजाब रवाना की जाएगी।
गांव की एकजुटता बनी प्रेरणा
बरसिंहसर गांव के इस मानवीय प्रयास को लेकर आस-पास के क्षेत्रों में भी चर्चा है। गांव के युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने बिना किसी भेदभाव के मदद का हाथ बढ़ाया है, जिससे यह गांव पूरे बीकानेर जिले के लिए एक प्रेरणा बन गया है। समिति के सदस्यों ने यह भी अपील की है कि जो भी व्यक्ति या संस्था इस कार्य में सहयोग करना चाहे, वह आगे आ सकता है।