जैसलमेर।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाकिस्तान सीमा पर खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा बलों की सतर्कता और सख्ती दोनों बढ़ गई है। इसी सतर्कता के तहत सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जैसलमेर जिले के पोछिना क्षेत्र से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है।
युवक की पहचान लालचंद शेख (30) के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले का निवासी है। पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वह पाकिस्तान के रास्ते सऊदी अरब पहुंचने की कोशिश कर रहा था।
सीमा से 15 किलोमीटर पहले ही पकड़ में आया
बीएसएफ की टीम ने संदिग्ध युवक को बुधवार शाम इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 15 किलोमीटर दूर पोछिना इलाके में घुसते हुए पकड़ा। जब उससे पूछताछ की गई कि वह सीमावर्ती क्षेत्र में क्यों आया है, तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे सका।
- Advertisement -
प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे म्याजलार थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां से अब मामले को संयुक्त जांच समिति (Joint Interrogation Committee) को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है।
भाई की देखादेखी पाकिस्तान के रास्ते सऊदी जाने की थी योजना
पुलिस और खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में लालचंद ने बताया कि उसका भाई पहले से ही सऊदी अरब में मजदूरी करता है।
वह बिना वैध वीजा और पासपोर्ट के, पाकिस्तान के रास्ते अवैध रूप से सऊदी अरब पहुंचने की योजना बना रहा था।
ऐसा संदेह है कि आरोपी को किसी गिरोह या दलाल ने इस रास्ते से सऊदी पहुंचने का झांसा दिया होगा। सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि उसके पीछे कोई मानव तस्करी नेटवर्क या आतंकी एंगल तो नहीं है।
जैसलमेर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में जैसलमेर जिले में कई संदिग्ध गतिविधियां, जासूसी के मामले और बॉर्डर क्रॉसिंग के प्रयास सामने आए हैं।
ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संदिग्ध गतिविधि को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई कर रही हैं।
इस मामले में भी लालचंद से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या उसका संपर्क पाकिस्तान में किसी व्यक्ति या संगठन से था।