जोधपुर, राजस्थान।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक आज से जोधपुर में शुरू हो रही है। यह तीन दिवसीय आयोजन 5 से 7 सितंबर तक लालसागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित किया जा रहा है।
बैठक में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत स्वयं उपस्थित रहकर मार्गदर्शन देंगे। वे इससे दो दिन पहले ही जोधपुर पहुंच चुके हैं।
32 संगठनों के 320 प्रतिनिधि होंगे शामिल
संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह बैठक उन संगठनों के बीच संवाद और समन्वय स्थापित करने के लिए आयोजित होती है, जो RSS की प्रेरणा से कार्यरत हैं।
इस बार बैठक में देशभर के 32 संगठनों के लगभग 320 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इनमें से 249 प्रतिनिधि विभिन्न संगठनों से जुड़े हैं, जबकि बाकी पदाधिकारी और समन्वयक हैं।
- Advertisement -
महिला संगठनों को भी मिला विशेष स्थान
इस बार बैठक में महिला समन्वय का विशेष आयाम जोड़ा गया है।
महिला संगठनों के प्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र के अनुभव साझा करेंगे और समाज के लिए योजनाओं पर चर्चा करेंगी।
किन संगठनों के प्रतिनिधि हो रहे शामिल
बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख संगठनों में शामिल हैं:
-
भारतीय मजदूर संघ
-
भारतीय किसान संघ
-
विद्या भारती
-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
-
स्वदेशी जागरण मंच
-
संस्कार भारती
-
संस्कृत भारती
-
और महिला संगठनों की विभिन्न शाखाएं
ये सभी संगठन समाज में शिक्षा, कला, संस्कृति, श्रमिक व किसान कल्याण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय हैं।
बैठक का उद्देश्य: समन्वय, समीक्षा और अनुभव साझा करना
सुनील आंबेकर ने स्पष्ट किया कि
“यह कोई निर्णयात्मक बैठक नहीं है, बल्कि अनुभव साझा करने, कार्य की समीक्षा और राष्ट्रिय हित के मुद्दों पर संवाद के लिए है।”
प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए कार्यों की प्रगति और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।
100 वर्ष पूर्ण होने पर विजयादशमी के विशेष आयोजन
RSS के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष विजयादशमी पर नागपुर सहित देशभर में विशेष आयोजन होंगे।
संघ इन आयोजनों के माध्यम से समाज के हर वर्ग से जुड़ने का प्रयास करेगा।