बीकानेर में ट्रक चालक ने भेजा गया माल और एडवांस दोनों किया हड़प, ट्रांसपोर्टर ने थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट
बीकानेर।
बीकानेर में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा भेजा गया माल न लौटाने और एडवांस राशि हड़पने का मामला सामने आया है। यह घटना बीछवाल थाना क्षेत्र के अदिति रोड कैरियर, ट्रांसपोर्ट नगर की है। पीड़ित पुष्पेन्द्र सिंह ने ट्रक मालिक राकेश, निवासी रामपुरा, के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
18 अगस्त को माल हुआ था लोड, आज तक नहीं पहुंचा गंतव्य
पुष्पेन्द्र सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 18 अगस्त को उनकी कंपनी द्वारा ट्रक चालक को खारा से सकरनी प्लास्टर सरसिवा के लिए जिप्सम पाउडर लोड करवाया गया था। माल के बदले में ट्रक मालिक को ₹40,000 की एडवांस राशि भी दी गई थी।
लेकिन इसके बाद से न तो माल को गंतव्य तक पहुंचाया गया और न ही ट्रक मालिक ने पैसे वापस लौटाए। कई बार संपर्क करने के बावजूद चालक व मालिक टालमटोल करते रहे, जिससे पीड़ित को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
- Advertisement -
धोखाधड़ी की धाराओं में दर्ज हुआ मामला
बीछवाल पुलिस ने पुष्पेन्द्र सिंह की शिकायत पर ट्रक मालिक के खिलाफ धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और ट्रक मालिक की लोकेशन व गाड़ी की स्थिति का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री में बढ़ रहे ऐसे मामले
ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में इस तरह की धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जहां माल भेजने के बाद चालक और मालिक माल या पैसा लौटाने से इनकार कर देते हैं।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई और एक सेंट्रल ट्रकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम की जरूरत है, जिससे ट्रकों की ट्रैकिंग और जिम्मेदारियों को मजबूत किया जा सके।