बीकानेर: यात्री भार कमी और परिचालन बाधाओं के कारण जोधपुर-रामदेवरा और लालगढ़-रामदेवरा रेल सेवाएं रद्द
बीकानेर (समाचार रिपोर्ट):
उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्री भार में कमी और परिचालन संबंधी बाधाओं के कारण जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर और लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि 31 अगस्त, 2025 से ये रेल सेवाएं प्रभावित होंगी।
रद्द की गई रेल सेवाएं
रेलवे द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, निम्नलिखित रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है:
-
गाड़ी संख्या 04833/04834 – जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल: यह सेवा 31 अगस्त, 2025 को रद्द रहेगी।
- Advertisement -
-
गाड़ी संख्या 04739/04740 – लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल: यह सेवा 31 अगस्त, 2025 से लेकर 03 सितंबर, 2025 तक रद्द रहेगी।
रद्दीकरण का कारण
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय यात्री भार में कमी और परिचालन बाधाओं के कारण लिया गया है। यह रेल सेवाएं विशेष रूप से रामदेवरा मेला के लिए चलायी जा रही थीं, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में इनका संचालन संभव नहीं हो पा रहा है।
यात्री ध्यान दें
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा योजनाओं को ध्यान में रखते हुए रद्द की गई ट्रेनों के संबंध में अद्यतन जानकारी प्राप्त करें। साथ ही, उत्तर पश्चिम रेलवे ने यह भी सुनिश्चित किया है कि भविष्य में यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए अन्य व्यवस्थाएं की जाएं।