रामदेवरा में बाबा की दूज से पहले निकासी द्वार पर हंगामा, श्रद्धालुओं पर चला लाठीचार्ज
रामदेवरा, जैसलमेर। भादवा मेले के तहत बाबा रामदेव की दूज से ठीक एक दिन पहले रामदेवरा में उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब समाधि परिसर के निकासी द्वार पर श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हो गया। मामला 24 अगस्त की शाम का है जब श्रद्धालु समाधि में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे और भीड़ अनियंत्रित हो गई।
निकासी द्वार से प्रवेश करने की कोशिश पर शुरू हुआ विवाद
घटना गेट नंबर 6 और 7 के पास हुई, जहां श्रद्धालु निकासी द्वार से ही समाधि परिसर में प्रवेश करना चाह रहे थे। भीड़ अधिक होने और बैरिकेडिंग के पास धक्का-मुक्की के बीच कुछ युवकों की निजी सुरक्षाकर्मियों से तीखी बहस हो गई। स्थिति तब और बिगड़ गई जब सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया।
लाठीचार्ज का वीडियो वायरल, श्रद्धालुओं में नाराजगी
घटनास्थल पर मौजूद एक श्रद्धालु ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस लाठीचार्ज से कई श्रद्धालु नाराज नजर आए और उन्होंने प्रशासन पर भीड़ प्रबंधन में लापरवाही का आरोप लगाया।
- Advertisement -
श्रद्धालु बोले – सुरक्षा के नाम पर श्रद्धा का अपमान
हजारों की संख्या में बाबा रामदेव के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना था कि “भक्ति भाव से आए दर्शनार्थियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार निंदनीय है।” कुछ ने आरोप लगाया कि निकासी और प्रवेश द्वारों का स्पष्ट प्रबंधन नहीं होने से हालात बिगड़े।
110 से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात, फिर भी अव्यवस्था
रामदेवरा में चल रहे मेले के दौरान 110 से अधिक होमगार्ड और निजी सुरक्षाकर्मी समाधि परिसर में तैनात किए गए हैं। इसके बावजूद भीड़ नियंत्रण में न रह पाना प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े करता है।
इससे पहले पार्किंग शुल्क को लेकर भी हो चुका है विवाद
गौरतलब है कि भादवा मेले 2025 के दौरान इससे पहले पार्किंग शुल्क को लेकर विवाद हो चुका है। लगातार बढ़ती भीड़ और अव्यवस्थाओं के चलते प्रबंधन पर दबाव बढ़ रहा है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर ठोस रणनीति की मांग उठ रही है।
प्रशासन से श्रद्धालुओं की अपील
श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि प्रवेश और निकासी के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश, उचित बैरिकेडिंग और प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।