बीकानेर: बाबा रामदेव मंदिर के पास घर में सेंधमारी, लाखों का माल साफ
बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र के गंगाशहर रोड स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर के पास एक घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। तीन अज्ञात चोरों ने एक सुनियोजित साजिश के तहत मकान में सेंध लगाकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता शशिकला सोनी की ओर से कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या-क्या हुआ चोरी?
प्रार्थिया शशिकला सोनी के अनुसार, चोरों ने घर की अलमारी को निशाना बनाकर वहां रखे कीमती आभूषण और नकदी चोरी कर ली। चोरी गए सामान की सूची इस प्रकार है:
-
2 सोने के कड़े
- Advertisement -
-
4 सोने की चूड़ियां
-
1 सोने की चैन
-
1 रोज़गोल्ड चैन
-
सोने का पेंडेंट सेट
-
रूबी पोलकी जड़ाऊ पेंडेंट
-
कानों की जोड़ी और सेट
-
माणक डायमंड पेंडेंट
-
डायमंड रिंग्स (3)
-
कान की बूटी किलप
-
सोने का रूद्राक्ष ब्रेसलेट
-
100 ग्राम का सोने का बिस्किट
-
1 लाख रुपये नकद
-
चांदी की थाली
-
4 चांदी के प्याले
-
2 जोड़ी चांदी की पायल
-
चांदी का डिनर सेट (लगभग 2.5 किलो)
कैसे हुई वारदात?
शिकायत के अनुसार, अज्ञात चोर किसी समय घर की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर मकान में दाखिल हुए और अलमारी को तोड़कर बेशकीमती सामान चुरा ले गए। चोरी की यह वारदात उस वक्त हुई जब घर के सदस्य किसी पारिवारिक कार्य से बाहर गए हुए थे।
पुलिस जांच शुरू, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
कोटगेट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और मामला दर्ज कर लिया है। आस-पास के इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने संभावित ठिकानों और संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में दहशत, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी तेज करने की मांग की है।