जस्थान बोर्ड ने परीक्षा आवेदन तिथियों में किया बदलाव, अब 18 सितंबर तक कर सकते हैं जमा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने वर्ष 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया की समय-सीमा में महत्वपूर्ण संशोधन किया है। जिन विद्यार्थियों और विद्यालयों ने अब तक परीक्षा आवेदन फॉर्म नहीं भरे हैं, उनके लिए यह राहतभरी खबर है।
नवीनतम तिथियां इस प्रकार हैं:
-
सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ:
- Advertisement -
-
आवेदन फॉर्म भरने व चालान प्रिंट करने की अंतिम तिथि: 3 सितंबर 2025 (पहले 23 अगस्त थी)
-
परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2025
-
नोडल केंद्र पर आवेदन पत्र व चालान जमा कराने की अंतिम तिथि: 18 सितंबर 2025
-
-
एक अतिरिक्त शुल्क के साथ:
-
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि: 4 से 10 सितंबर 2025
-
बैंक में फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 15 सितंबर 2025
-
नोडल केंद्र पर दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि: 18 सितंबर 2025
-
-
स्वयंपाठी परीक्षार्थियों हेतु असाधारण शुल्क के साथ:
-
आवेदन तिथि: 11 से 25 सितंबर 2025
-
बैंक शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 4 अक्टूबर 2025
-
दस्तावेज जमा करने का स्थान: सीधे बोर्ड कार्यालय, अजमेर
-
परीक्षा शुल्क की जानकारी:
-
नियमित परीक्षार्थी: ₹600
-
स्वयंपाठी परीक्षार्थी: ₹650
-
प्रायोगिक विषय शुल्क: ₹100 प्रति विषय
इन विद्यार्थियों को शुल्क में छूट:
-
विशेष आवश्यकता वाले छात्र
-
दृष्टिबाधित व दिव्यांग
-
युद्ध में वीरगति प्राप्त या घायल सैनिकों के बच्चे
-
पुलवामा शहीदों के आश्रित
उक्त सभी श्रेणियों के परीक्षार्थियों को केवल ₹50 का टोकन शुल्क जमा कराना होगा।
बोर्ड सचिव की अपील:
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने स्पष्ट किया कि जिन विद्यालयों ने परीक्षा संबंधी कार्य अधूरे छोड़े हैं, उन्हें तत्काल पूरा करना अनिवार्य है। समय पर कार्य नहीं होने पर ऐसे स्कूलों के आवेदन पत्र स्वतः निरस्त माने जाएंगे।
संपर्क और सहायता के लिए:
-
बोर्ड वेबसाइट: https://rajeduboard.rajasthan.gov.in
-
कंट्रोल रूम दूरभाष: 0145-2632866, 2632867, 2632868
-
एसीपी कार्यालय दूरभाष: 0145-2627454