बाबा रामदेव मेले के अवसर पर जोधपुर में 25 अगस्त को रहेगा सार्वजनिक अवकाश
राजस्थान के जोधपुर जिले में लोकदेवता बाबा रामदेव के मसूरिया मेले के अवसर पर 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट गौरव अग्रवाल द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि यह अवकाश भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वितीया (बाबा री बीज) के उपलक्ष्य में घोषित किया गया है।
इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, राजकीय शिक्षण संस्थान, और शासकीय उपक्रम बंद रहेंगे। यह जोधपुर जिले के लिए वर्ष 2025 में घोषित दो स्थानीय अवकाशों में से एक है।
मसूरिया बाबा रामदेव मेला प्रारंभ
बाबा रामदेव का प्राकट्योत्सव प्रतिवर्ष बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। मसूरिया स्थित बाबा बालीनाथ मंदिर में अमावस्या से ही मेला आरंभ हो चुका है। बालीनाथ बाबा को बाबा रामदेव का गुरु माना जाता है, और यहां हजारों श्रद्धालु शीश नवाने पहुंचते हैं।
- Advertisement -
श्रीपीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 56 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और 300 स्वयंसेवकों को दर्शन व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।
भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
देशभर से श्रद्धालु बाबा के दरबार में मनौतियां मांगने पहुंच रहे हैं। इंदौर (मध्यप्रदेश) से पैदल चलकर आए हासाराम हरिजन ने बताया कि वे पिछले 13 वर्षों से बाबा के दर्शन के लिए पैदल यात्रा करते हैं। इसी तरह, शाहपुरा (भीलवाड़ा) से आए फागचंद अपनी पत्नी के साथ बाबा रामदेव के प्रति आस्था जताते हुए मेले में शामिल हुए हैं।
मंदिर में विशेष सजावट और स्वच्छता के इंतजाम
मेले के दौरान मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए परचानाडी जल स्रोत में नियमित ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। ट्रस्ट की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि दर्शन व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न आए।