बीकानेर जिले में दो स्थानों पर चोरी की वारदातें, ताले तोड़कर नकदी और जेवरात चुराए
बीकानेर जिले में एक ही दिन दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की वारदातें सामने आई हैं। पहली घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र की है, जहां सेवगों का मोहल्ला स्थित एक किराए के मकान में रहने वाले देव किशन पांडे ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
देव किशन के अनुसार, घटना 18 अगस्त को शाम 5:30 से 6 बजे के बीच की है। आरोप है कि विजय सिंह उर्फ गोली, रूपचंद प्रजापत और जगदीश भार्गव ने उसके मकान के ताले तोड़कर कमरे में घुसकर शर्ट की जेब में रखे 7,000 रुपये नकद, युको बैंक का एटीएम कार्ड, और उसके कर्मचारी अमन का सैमसंग मोबाइल फोन, जो चार्जिंग में लगा था, चुरा लिया। इस संबंध में गंगाशहर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना पांचू थाना क्षेत्र की है। यहां रेगरों का मोहल्ला, कक्कू निवासी कंचन पत्नी स्व. पप्पूराम ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। कंचन ने पुलिस को बताया कि 26 जुलाई को अज्ञात चोर उसके घर में घुसा और कमरे में रखे सोने के आभूषण व 1,500 रुपये नकद चुरा लिए। इस मामले में भी पांचू पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -
पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है, और चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। चोरी की बढ़ती घटनाओं ने आमजन की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
