बीकानेर शहर के भीड़भाड़ वाले मोहता चौक क्षेत्र में बीते कल दोपहर को एक साड़ी की दुकान के ऊपरी माले पर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही दुकान से धुआं उठता दिखा, आस-पास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और तुरंत आग बुझाने में जुट गए।
स्थानीयों की तत्परता से फैली नहीं आग
आग लगने की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई, लेकिन स्थानीय लोगों ने समय रहते रेत और पानी की मदद से आग को फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया। यदि कुछ देर और हो जाती, तो यह आग नीचे के मुख्य शोरूम तक पहुंच सकती थी और भारी नुकसान हो सकता था।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी
- Advertisement -
फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती अनुमान शॉर्ट सर्किट का लगाया जा रहा है। दुकान में लगे विद्युत उपकरणों की स्थिति और वायरिंग की जांच की जा रही है।
नुकसान का आकलन जारी
दुकान में आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी आकलन नहीं हो सका है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
व्यापारियों में चिंता, सुरक्षा उपायों की उठी मांग
घटना के बाद मोहता चौक के व्यापारियों में चिंता का माहौल है। कई व्यापारियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि पुराने बाजारों में सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था करवाई जाए और दुकानों की वायरिंग की नियमित जांच हो।