बीकानेर अपडेट: एक दिन में राहत और तनाव दोनों की खबरें
बीकानेर। शहर और जिले भर में गुरुवार का दिन कई बड़ी खबरों के नाम रहा। एक ओर जहां केंद्र सरकार की स्वीकृति से बीकानेर को 278 करोड़ रुपये की लागत वाला लालगढ़-बीकानेर रेलवे दोहरीकरण प्रोजेक्ट मिला, वहीं दूसरी ओर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं में इजाफा लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है।
रेलवे दोहरीकरण से मिलेगा फाटकों की समस्या से राहत
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने जानकारी दी कि 11.08 किमी रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी मिल गई है। इससे शहर में लंबे समय से बनी रेलवे फाटकों की समस्या में 90 प्रतिशत तक राहत मिलेगी। इसके साथ ही, बीकानेर से वंदे भारत ट्रेन के संचालन को भी हरी झंडी मिल गई है। इससे दिल्ली और अन्य शहरों के लिए यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी। मेघवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बीकानेर आने का निमंत्रण भी दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
बढ़ती आपराधिक घटनाएं बनी चिंता का कारण
-
चोरी की बढ़ती घटनाएं:
बीकानेर शहर के व्यास कॉलोनी और ग्रामीण क्षेत्र जसरासर में बंद मकानों में चोरी की वारदातें हुईं। जयपुर निवासी महेश शर्मा ने रिपोर्ट दी कि उसके बंद मकान से गिजर, पाइप और नल चुरा लिए गए। वहीं साधासर निवासी भंवरलाल ने बताया कि उसके घर से सोने-चांदी के आभूषण और कपड़े चोरी हो गए।- Advertisement -
-
कोटगेट में मिला अज्ञात शव:
माल गोदाम रेलवे कॉलोनी के पास एक नाले में अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। -
आईजीएनपी नहर में बहकर मिली दो लाशें:
बज्जू और पूगल थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर से दो अज्ञात शव बहकर आने की सूचना मिली है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -
जेएनवीसी थाना क्षेत्र में आगजनी और लूट:
उदासर निवासी जितेंद्र कुमार बोथरा ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनकी कार में आग लगाकर उसमें रखे 1 लाख 10 हजार रुपये चुरा लिए और बेटी को जिंदा जलाने की धमकी दी। -
नोखा थानाधिकारी निलंबित:
नोखा थाना प्रभारी अमित स्वामी को जमीनी विवाद में मिली शिकायतों के आधार पर आईजी हेमंत शर्मा ने निलंबित कर दिया है। -
प्यार में फंसाकर ब्लैकमेल, फिर आत्महत्या:
पांचू थाना क्षेत्र में एक युवक ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित के भाई ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
प्रशासन के खिलाफ राजस्व कर्मियों का विरोध
लालसोट तहसीलदार अमितेश मीणा के साथ हुई मारपीट के विरोध में राजस्व सेवा परिषद और पटवार-कानूनगो संघ बीकानेर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मांग की गई कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो, अन्यथा 22 अगस्त से राज्यव्यापी धरना दिया जाएगा।