बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर से दो अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनों घटनाएं बज्जू और पूगल थाना क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं, जहां नहर में बहती लाशों को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पहली घटना में लोकेश सेवग ने बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 961 हैड मुख्य आईजीएनपी नहर में 16 अगस्त की शाम करीब 6 बजे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बहकर आयी। शव को बाहर निकालते ही उसकी हालत देखकर अंदाज़ा लगाया गया कि यह कुछ दिनों पुराना हो सकता है।
दूसरी रिपोर्ट पूगल थाना क्षेत्र से गौतम कुमार द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी नहर में एक और सड़ी-गली लाश बहकर आयी, जिसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है, और पहचान की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में दोनों लाशों के डूबने या हत्या की आशंका को लेकर विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है।
- Advertisement -
स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि अगर कोई व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से लापता है, तो संबंधित थानों में संपर्क करें ताकि शवों की पहचान की जा सके। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।