बीकानेर। शहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह शव कोटगेट थाना क्षेत्र के माल गोदाम रेलवे कॉलोनी स्थित गंदे नाले के पास कचरे में पाया गया। सूचना मिलते ही कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
समाजसेवी राजकुमार खडग़ावत के अनुसार, शव कुछ दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और मृतक पुरुष है, जिसकी दाढ़ी बढ़ी हुई है। अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव की स्थिति को देखते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से भी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव की पहचान और मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।