बीकानेर: सरदार पटेल की जयंती पर साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, छात्रों को दी डिजिटल सुरक्षा की जानकारी
देशभर में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए बीकानेर में साइबर थाना टीम द्वारा एक विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल की 125वीं जयंती पर राष्ट्रीय एवं जन सुरक्षा को समर्पित श्रद्धांजलि के रूप में 20 अगस्त को तीसरी आरएसी बटालियन, बीकानेर में आयोजित हुआ।
इस वर्कशॉप में स्वामी विवेकानंद बीएड महाविद्यालय, सींथल की छात्राओं, शिक्षकों, बटालियन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और छात्रों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित उपयोग के प्रति सजग बनाना और साइबर अपराधों से बचाव के उपाय सिखाना था।
- Advertisement -
कार्यक्रम की मुख्य बातें:
-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खान मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचने, संदिग्ध लिंक्स और ईमेल पर क्लिक न करने और सुरक्षित ट्रांजैक्शन करने की सलाह दी।
-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा हिंगोनिया ने बताया कि यदि किसी छात्रा की फोटो या निजी जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हो जाए, तो कानूनी रूप से कैसे निपटा जाए।
-
उप निरीक्षक विशु वर्मा ने बताया कि साइबर अपराध होने की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति किस प्रकार त्वरित कदम उठाए और कानूनी सहायता कैसे प्राप्त करे। उन्होंने टोल फ्री नंबर 1930, वेबसाइट www.cybercrime.gov.in, और संपर्क नंबर 7877045498 के बारे में भी जानकारी दी।
-
प्रोग्रामर शिवकुमार शर्मा ने प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से साइबर अपराध के विभिन्न उदाहरणों और उनसे बचने के उपायों को समझाया।
-
अंत में साइबर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने उत्साह से भाग लिया।
टीम के प्रमुख सदस्य:
-
खान मोहम्मद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, साइबर थाना बीकानेर
-
सीमा हिंगोनिया, कमांडेंट, थर्ड आरएसी बटालियन
-
विशु वर्मा, उप निरीक्षक, साइबर थाना बीकानेर
-
शिव कुमार शर्मा, प्रोग्रामर, साइबर थाना बीकानेर
महत्वपूर्ण संपर्क:
-
राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन: 1930
-
शिकायत पोर्टल: www.cybercrime.gov.in
-
बीकानेर साइबर थाना संपर्क: 7877045498
कार्यक्रम के अंत में बटालियन के हेड शंभू सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए साइबर पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की।