जिले में चोरों का आतंक, मंदिर सहित पांच जगहों पर बड़ी चोरी की वारदातें
जिले में इन दिनों चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते कुछ दिनों में आमजन के घरों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय नजर आ रहे हैं। पुलिस की गश्त और निगरानी के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जिससे आम लोग न केवल चिंतित बल्कि भयभीत भी हैं। शुक्रवार और शनिवार को जिलेभर से पांच अलग-अलग चोरियों की शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं, जिनमें एक मंदिर भी शामिल है।
रानी बाजार में घर से लाखों की चोरी
रानी बाजार स्थित होटल मरुधर के पास रहने वाली उषा जैन ने कोटगेट थाने में चोरी की रिपोर्ट दी है। उन्होंने बताया कि 9 से 13 अगस्त के बीच घर से नकदी, चांदी के बर्तन, तीन मोबाइल, 25 घड़ियां, दो सोने की अंगूठियां और अन्य सामान चोरी हो गया।
गंगाशहर में चार लाख नकद और जेवरात चोरी
गंगाशहर थाना क्षेत्र के शिवा बस्ती में रहने वाले पुनित सुराणा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 16 अगस्त दोपहर से 17 अगस्त सुबह के बीच उनके घर से चार लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए।
श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर गांव में दिनदहाड़े चोरी
नवरतन, निवासी तोलियासर गांव, ने पुलिस को बताया कि 17 अगस्त को सुबह 9 से 10 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर संदूक, अटैची और अलमारी से कीमती गहने व सामान चुरा लिया।
- Advertisement -
लूणकरणसर में वार्ड नंबर 8 में जेवरात चोरी
छोटूराम, निवासी लूणकरणसर, ने भी 17 अगस्त को अपने घर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी होने की शिकायत पुलिस को दी है। मामले की जांच शुरू हो चुकी है।
नोखड़ा गांव के मंदिर से धार्मिक सामग्री चोरी
हदां थाना क्षेत्र के नोखड़ा गांव स्थित माजीसा मंदिर में भी चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है।
30 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर 184 चांदी के छत्र, दो पगलिया, एक सोने की छोटी मूर्ति, 55 चांदी की मूर्तियां और 7-8 किलो घी से भरी बरनी चोरी कर ली। मामले में जगदीश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
इन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की गश्त और सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आमजन का कहना है कि जब नियमित गश्त के बावजूद मंदिर और घरों को नहीं बचाया जा रहा, तो सुरक्षा का भरोसा कैसे हो?