बीकानेर – कोड़मदेसर जाने वाले मार्ग पर रविवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब दो गाड़ियों—किया और बोलेरो—की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। यह घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जब दोनों वाहन विपरीत दिशाओं से आ रहे थे और कोड़मदेसर मोड़ के पास टकरा गए।
हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों गाड़ियों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गाड़ियों में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
नाल थानाधिकारी विकास विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि किया गाड़ी कोड़मदेसर की ओर से आ रही थी, जबकि बोलेरो वाहन नेशनल हाईवे की दिशा से कोड़मदेसर की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान यह टक्कर हो गई।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटवाया ताकि यातायात बाधित न हो।
- Advertisement -
प्रशासन ने तेज गति से वाहन चलाने और रात में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।