बीकानेर जिले के नोखा में शनिवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर बड़ा हादसा हो गया। रासीसर तालरीया बास बस स्टैंड के पास पेट्रोल से भरे टैंकर ने एक स्कूटी को बचाने के प्रयास में सामने चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर से टैंकर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें से पेट्रोल रिसने लगा। चालक ने तुरंत टैंकर को रोक दिया और स्थानीय निवासी रामनिवास सीगड़ ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रिसाव को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईवे पर रेत बिछाई गई। किसी भी बड़ी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस ने हाईवे के दोनों तरफ यातायात रोक दिया। इससे बीकानेर से नोखा की ओर आने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी। करीब चार घंटे बाद, रात दो बजे के आसपास जाम खुल सका।
हादसे में स्कूटी सवार दिनेश घायल हो गया, जिसका इलाज बीकानेर में चल रहा है। हादसे के समय टैंकर में पेट्रोल भरा हुआ था, जबकि ट्रक में ग्रीट लदी हुई थी।