Election Commission’s Press Conference:
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा कथित वोट चोरी के आरोप और बिहार में एसआईआर (Special Intensive Revision) को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि भारत के संविधान के अनुसार 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाला हर नागरिक मतदाता बन सकता है और मतदान करना उसका अधिकार है। चुनाव आयोग का कार्य समान रूप से सभी राजनीतिक दलों के साथ निष्पक्ष रहकर चुनाव कराना है।
- Advertisement -
उन्होंने कहा – “चुनाव आयोग के लिए न कोई पक्ष है और न विपक्ष। सभी दल और सभी मतदाता हमारे लिए समान हैं। आयोग अपने संवैधानिक कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटेगा।”
आरोपों पर प्रतिक्रिया
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि कुछ नेताओं ने दोहरे मतदान और वोट चोरी के आरोप लगाए, लेकिन जब सबूत मांगे गए तो कोई प्रमाण नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपों से न तो आयोग डरता है और न ही मतदाता।