बीकानेर में कोतवाली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक का अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने साढ़े तीन करोड़ रुपये की फिरौती माँगी।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी राजेश कुमार का 20 वर्षीय बेटा मोहित 15 अगस्त की शाम को रानी बाजार क्षेत्र में कुछ युवकों के संपर्क में आया। इसके बाद अपहरणकर्ता मोहित को नागौर जिले के सुरपालिया गाँव ले गए। वहीं से मोहित के पिता को फोन कर भारी-भरकम फिरौती की माँग की गई।
- Advertisement -
हालाँकि, पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से मात्र 12 घंटे में मोहित को सुरक्षित छुड़ा लिया गया। लेकिन अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।