जयपुर। एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पीएसओ रहे राजकुमार पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे के लिए मोटी रकम देकर प्रश्नपत्र खरीदा था। सूत्रों के मुताबिक, राजकुमार पहले भी एक मंत्री के पीएसओ रह चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2008 में एक मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के लाइजनिंग अधिकारी कुंदन पाण्ड्या से उनकी मुलाकात हुई थी। कुंदन की पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा से पहचान थी। कटारा के पास पेपर उपलब्ध होने की सूचना मिलने पर राजकुमार ने कुंदन से बेटे भरत के लिए सौदा तय किया। कितनी रकम दी गई, इस बारे में एसओजी अभी पूछताछ कर रही है।
- Advertisement -
राजकुमार द्वारा पेपर लेने के बाद वह एसआई बने रविन्द्र को दिया गया। रविन्द्र वर्तमान में सीकर पुलिस लाइन से भागने के बाद लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है। उसकी तलाश में एसओजी की टीमें लगी हुई हैं।
इसी मामले में गिरफ्तार एसआई सत्येन्द्र यादव का नाम भी सामने आया है। सत्येन्द्र 2014 से 2023 तक एक मंत्री के आवास पर गार्ड, अन्य मंत्री और एक विधायक के पीएसओ के रूप में कार्य कर चुका है। बाद में उसका चयन एसआई पद पर हुआ था।
यह खुलासा राजस्थान में हुई भर्ती परीक्षाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े करता है और जांच एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।