राजस्थान में फिर बारिश की वापसी, बीकानेर समेत कई जिलों में येलो अलर्ट
राजस्थान में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 8 अगस्त से 12 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। खास बात यह है कि इस बार बीकानेर संभाग को भी अलर्ट में शामिल किया गया है, जहां अब तक अपेक्षाकृत कम बारिश हुई थी।
कहां-कहां जारी हुआ येलो अलर्ट?
मौसम विभाग ने मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है:
-
8 अगस्त: अलवर, भरतपुर और धौलपुर
- Advertisement -
-
9 अगस्त: अजमेर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर
-
10 अगस्त: अलवर, भरतपुर, करौली और सीकर
किन संभागों में हो सकती है अच्छी बारिश?
8 से 12 अगस्त तक बीकानेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और जोधपुर संभागों के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना है। बीकानेर संभाग को इस बार विशेष तौर पर निगरानी में रखा गया है, जहां लंबे समय से बारिश की कमी देखी जा रही थी।
हाड़ौती में मिला बारिश का संकेत
कोटा जिले के दीगोद कस्बे में बुधवार को सर्वाधिक 20 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि कोटा शहर में मौसम उमस भरा रहा। अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह की आर्द्रता 79 प्रतिशत रही और हवा की गति 6 किमी प्रति घंटा मापी गई। मौसम विभाग ने बताया कि कोटा संभाग में 8 अगस्त से फिर बरसात की संभावना है।
अन्य जिलों में मौसम का हाल
बारां जिले के अटरू और पलायथा में बुधवार शाम को अच्छी बरसात हुई। अटरू में 6 मिमी और शाहाबाद में 2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। बारां शहर में भी दोपहर के समय हल्की बारिश हुई। यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा।
वहीं बूंदी और झालावाड़ जिलों में दिनभर मौसम साफ रहा, लेकिन 8 अगस्त से यहां भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।
बीकानेर पर विशेष नजर
बीकानेर संभाग को भी इस बार बारिश के अनुमानित क्षेत्र में शामिल किया गया है। स्थानीय किसानों और आमजन को लंबे समय से बारिश का इंतजार था। मौसम विभाग की यह चेतावनी बीकानेर वासियों के लिए उम्मीद लेकर आई है। यदि अनुमान सटीक साबित हुआ, तो यहां की फसलों और जलस्तर दोनों को राहत मिल सकती है।
सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे येलो अलर्ट के तहत सतर्क रहें, खुले क्षेत्रों में बिजली चमकने के दौरान सावधानी बरतें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।