


ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल पर हमला, सिर पर किया वार; आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर हमले का मामला सामने आया है। घटना 31 जुलाई की बताई जा रही है, जब एक युवक ने कांस्टेबल पर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
FIR दर्ज, जांच शुरू
इस मामले में कोलायत थाने में कार्यरत कांस्टेबल सुरजाराम पुत्र हिरकनराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार, जब वह अपनी ड्यूटी पर तैनात था, तब कोलायत निवासी विशाल ने राजकार्य में बाधा पहुंचाई और सिर पर हमला कर दिया। हमले में सुरजाराम को गंभीर चोटें आईं।
प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी विशाल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
- Advertisement -

गंभीरता से ले रही है पुलिस
पुलिस का कहना है कि सरकारी कर्मचारी पर हमला गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। मेडिकल जांच के बाद कांस्टेबल का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया है।
घटनास्थल की जांच
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और बयान दर्ज किए हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।