


राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार के लिए भी कई इलाकों में भारी वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के 13 जिलों में आज स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। बीकानेर में गुरुवार सुबह से रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी दी कि बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न डिप्रेशन अब कमजोर होकर लो-प्रेशर सिस्टम में बदल गया है, जिसका असर 2 अगस्त तक समाप्त होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने अजमेर, जयपुर, पाली, नागौर, सीकर और चुरू जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं दौसा, अलवर, बूंदी, कोटा, भीलवाड़ा, राजसमंद, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
- Advertisement -
लोगों को निचले इलाकों में जाने से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन की ओर से राहत व बचाव टीमों को तैनात किया गया है और लगातार निगरानी की जा रही है।