


बीकानेर में एक ही दिन में तीन आपराधिक घटनाएं, पुलिस जांच में जुटी
बीकानेर में 28 जुलाई को एक ही दिन में तीन अलग-अलग आपराधिक घटनाएं सामने आईं, जिससे शहर में सनसनी फैल गई। घटनाओं में एक छात्र का लापता होना, युवती का अपहरण और महिला से चोरी शामिल है। तीनों मामलों में अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
छात्र लापता, अपहरण की आशंका
छींपों का मोहल्ला निवासी एक नाबालिग छात्र 28 जुलाई की सुबह 7 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकला, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। परिजनों ने पूरे दिन अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद छात्र के पिता ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने आशंका जताई कि उनके बेटे को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -
महाजन में युवती का दिनदहाड़े अपहरण

महाजन कस्बे में 28 जुलाई को दोपहर करीब 2:30 बजे एक युवती को जबरन उठा ले जाने की घटना हुई। इस संबंध में युवती के चाचा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने भानीनाथ उर्फ भानीड़ा, योगेश नाई और उनके साथ आए 8–10 अन्य अज्ञात लोगों पर आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी जबरन घर में घुसे और भतीजी को जबरदस्ती अपने साथ ले गए। विरोध करने पर परिवादी के भतीजे के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई जगदीश प्रसाद को सौंपी है।
पानीपुरी खाने गई महिला के बैग से पर्स चोरी
18 जुलाई की शाम लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास एक महिला से चोरी की वारदात हुई। अनुराधा सुथार, निवासी रोड नंबर 5, इंडस्ट्रियल एरिया, विश्वकर्मा कॉलोनी ने कोतवाली थाने में शिकायत दी कि वह पानीपुरी खाने रुकी थीं। स्कूटी पर रखे बैग में उनका पर्स रखा था। जब वह वापस आईं, तो पर्स गायब था। पर्स में सोने की रखड़ी और 10 हजार रुपये नकद थे। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीनों घटनाओं की जांच संबंधित थानों द्वारा की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय गवाहों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।