

राजस्थान में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस बार राजधानी जयपुर में सीएम ऑफिस और जयपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। 2025 में अब तक प्रदेश में 15 बार इस तरह की धमकी मिल चुकी है।
बदमाशों ने कहा कि सीएम ऑफिस को एक-दो घंटे में उड़ा दिया जाएगा, और एयरपोर्ट पर भेजे गए मेल में लिखा गया कि पहले एयरपोर्ट को निशाना बनाया जाएगा, फिर एक-दो घंटे में सीएम ऑफिस को भी बम से उड़ा दिया जाएगा। जैसे ही यह सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दी।
इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और एटीएस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीमें एयरपोर्ट और सीएम ऑफिस (सीएमओ) पर पहुंची। दोनों स्थानों पर बम की तलाशी ली जा रही है और सीएमओ परिसर को एहतियातन खाली करा दिया गया है। अशोक नगर थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। डॉग स्क्वायड द्वारा सीएम ऑफिस के भीतर चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।

सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार के खतरे से बचा जा सके।