

श्रीगंगानगर, राजस्थान: श्रीगंगानगर जिले के घमूड़वाली थाना क्षेत्र स्थित खुली जेल में एक महिला बंदी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना 18 जुलाई को शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल श्यामसुंदर एक बंदी के पास खड़े थे, तभी उन्हें एक महिला के “बचाओ-बचाओ” चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। वह और एक अन्य बंदी तुरंत आवाज की दिशा में भागे। मौके पर पहुंचने पर पीड़िता ने रोते हुए बताया कि खुला बंदी शिविर में कार्यरत मुनीम कपिल ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

जब हेड कांस्टेबल ने कपिल से इस बारे में पूछा, तो वह बिना कुछ कहे तेजी से वहां से निकल गया। हेड कांस्टेबल ने तत्काल जेल अधीक्षक को फोन पर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 और 64(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।