

बीकानेर, राजस्थान: नोखा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ एमडी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नोखा थाना क्षेत्र में हुई।
पुलिस के अनुसार, सिंजगुरु निवासी मांगीलाल पुत्र तुलछा राम को 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी के साथ दबोचा गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा करेंगे।

इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल रामेश्वरलाल की विशेष भूमिका रही, जिसके चलते पुलिस को यह सफलता मिल पाई। पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।