

बीकानेर: गिफ्ट शॉप की आड़ में चल रहा था नशे का कारोबार, ई-सिगरेट बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार
बीकानेर। शहर में नशे के खिलाफ कार्रवाई के तहत व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने एक गिफ्ट शॉप से ई-सिगरेट और हुक्का फ्लेवर जब्त कर दुकानदार को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खतूरिया कॉलोनी स्थित रंगोली गिफ्ट शॉप पर की गई, जहां से स्कूली बच्चों और युवाओं को ई-सिगरेट बेचने की सूचना मिली थी।
एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने बताया कि रंगोली गिफ्ट शॉप पर शार्दूलगंज निवासी आशीष गहलोत दुकान चला रहा था। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान वहां से 7 ई-सिगरेट, यूएसबी चार्जर, तंबाकू फ्लेवर की शीशियां और 12 हुक्का फ्लेवर पैकेट बरामद किए।
स्कूली बच्चों को बनाया जा रहा था निशाना
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी आशीष स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों को सस्ती दरों में ई-सिगरेट सप्लाई कर उन्हें नशे का आदी बना रहा था। यह गतिविधि लंबे समय से दुकान की आड़ में चुपचाप चल रही थी।
- Advertisement -
ई-सिगरेट पर राज्य सरकार का स्पष्ट प्रतिबंध
राजस्थान में ई-सिगरेट के उत्पादन, भंडारण, वितरण, विज्ञापन और बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसके बावजूद बाजार में छुपे तौर पर इसकी सप्लाई की जा रही थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की है। मामले की आगे जांच की जा रही है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में इस तरह की गैरकानूनी गतिविधि की सूचना हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि नशे की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।

मुख्य बिंदु:
-
रंगोली गिफ्ट शॉप से 7 ई-सिगरेट, फ्लेवर शीशियां, हुक्का फ्लेवर जब्त
-
स्कूली बच्चों और युवाओं को बनाया जा रहा था टारगेट
-
राज्य में ई-सिगरेट की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित
-
आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज, जांच जारी