

गंगाशहर (बीकानेर): गंगाशहर थाना क्षेत्र के घड़सीसर रोड स्थित बाबोसा मंदिर के पीछे घर में घुसकर एक महिला के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित महिला ने मनी, राधे भार्गव, रवि माली, पंकज स्वामी, और मुकुल सेवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
महिला द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार, आरोपी उसके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए। घर में घुसते ही आरोपियों ने महिला पर हमला कर दिया। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने उसके सिर पर वार किया और लाठियों से लगातार हमला करते रहे, जिससे वह आंगन में गिर गई।
मारपीट के दौरान, आरोपियों ने महिला के गले में पहने सोने के मंगलसूत्र और सोने की चेन जबरन तोड़ ली। इसके बाद, वे घर के कमरे में गए, जहां उन्होंने अलमारी में रखे सोने के झुमके और 30 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। जाते-जाते आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।