

सिंथेसिस की श्री गोस्वामी का बिट्स मेें हुआ चयन
पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के जेईई डिवीजन के एचओडी इंजीनियर पंकज मेहंदीरत्ता ने बताया कि संस्थान की श्री गोस्वामी का बारहवीं के साथ बिड़ला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान हैदराबाद कैम्पस में बीई इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन ब्रांच में चयन हुआ है। इनके पिता अंकुर गोस्वामी सरकारी कर्मचारी व माता साक्षी गोस्वामी गृहणी है। आप सभी को विदित रहे कि बिट्स के इस कैम्पस द्वारा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से टाई अप के कारण प्रथम दो साल भारत में और अगले दो साल विदेश में पढने का मौका मिलेगा। श्री ने आईआईटी में भी सफलता हासिल की है। इस दोहरी सफलता का इन्होने श्रेय सिंथेसिस के जेईई डिवीज़न की मेंटर्स टीम, स्वयं के कठोर परिश्रम और पेरेंट्स के सपोर्ट को दिया।
