

अब ऐप डाउनलोड करने से पहले सोचें! सरकार की चेतावनी से हर स्मार्टफोन यूजर को रहना होगा सतर्क
देश में बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों को देखते हुए सरकार ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि कैसे फर्जी ऐप्स आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकते हैं। गृह मंत्रालय के मुताबिक, भारत में हर दिन 6,000 से ज्यादा लोग साइबर ठगी का शिकार बन रहे हैं। वहीं, आरबीआई ने भी इस बात की पुष्टि की है कि हर साल साइबर अपराधी करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे हैं — वो भी सिर्फ एक ऐप इंस्टॉल करवाकर।
सरकार ने क्या चेतावनी दी है?
नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को सिर्फ और सिर्फ भरोसेमंद और वेरिफाइड सोर्स से ही ऐप्स इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है।
-
एंड्रॉइड यूजर्स को केवल Google Play Store से
-
iPhone यूजर्स को सिर्फ Apple App Store से ही ऐप इंस्टॉल करना चाहिए।
- Advertisement -
सरकार ने यह भी कहा है कि किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले यह जरूर जांचें कि वह वेरिफाइड डेवलपर का है या नहीं। डुप्लीकेट और फर्जी ऐप्स अक्सर असली ऐप्स की डिजाइन कॉपी करके लोगों को झांसे में लेते हैं। ऐसे ऐप्स फोन का एक्सेस लेकर आपका डेटा चुरा सकते हैं और फिर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये सावधानियां जरूर बरतें:
-
केवल जरूरी परमिशन ही दें:
-
ऐप डाउनलोड करने के बाद उनसे केवल वही परमिशन मांगी जानी चाहिए जो कार्य के लिए जरूरी हो।
-
-
लोकेशन, कैमरा और माइक का एक्सेस सीमित करें:
-
इन फीचर्स को हमेशा के लिए एक्सेस देने की बजाय “Only While Using the App” ऑप्शन चुनें।
-
-
स्टोरेज एक्सेस पर ध्यान दें:
-
स्टोरेज की परमिशन से ऐप आपके निजी फाइल्स, फोटोज और दस्तावेजों तक पहुंच सकता है।
-
-
अनजान वेबसाइट या थर्ड पार्टी लिंक से ऐप्स डाउनलोड ना करें:
-
साइबर अपराधी लिंक भेजकर आपको ऐसे ऐप इंस्टॉल कराने की कोशिश करते हैं जो आपकी डिवाइस को पूरी तरह हैक कर सकते हैं।
-
-
कभी भी बैंकिंग ऐप्स या वॉलेट थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड न करें।
क्यों है ये जरूरी?
आज हर व्यक्ति की जिंदगी स्मार्टफोन से जुड़ी है—बैंकिंग, डॉक्युमेंट्स, पर्सनल चैट्स, फोटो और वीडियो सबकुछ इसमें होता है। एक फर्जी ऐप आपकी निजता, आर्थिक स्थिति और डिजिटल सुरक्षा तीनों को खतरे में डाल सकता है। यही कारण है कि सरकार ने ये चेतावनी जारी की है।