

घर से चोरी कर ले गए सामान, मांगने पर की मारपीट और दी धमकी
बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र के सुरपुरा गांव में चोरी और मारपीट का एक मामला सामने आया है। इस मामले में सुरपुरा निवासी रामेश्वरदास साध ने नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 13 जुलाई की रात की है, जब रामेश्वरदास के घर से मुकेश दास, श्रवण दास और रामकुमार नामक तीन व्यक्ति चुपचाप सामान चोरी कर ले गए। परिवादी के अनुसार जब उसने आरोपियों से सामान लौटाने की बात कही तो उन्होंने न सिर्फ धमकाया, बल्कि मारने के लिए दौड़े और कहा कि वह यह घर छोड़कर चला जाए।

रामेश्वरदास की शिकायत के आधार पर नोखा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े तथ्यों की पुष्टि करने में जुटी है।