

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को लेकर बड़ी खबर, 15 जुलाई तक नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगी पेंशन
जयपुर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे सभी पेंशनधारकों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि यदि पेंशनर्स ने 15 जुलाई 2025 तक भौतिक सत्यापन नहीं करवाया, तो उनकी पेंशन जुलाई माह से बंद हो सकती है।
जयपुर जिले में कुल 6 लाख 8 हजार 861 पेंशनर्स को मुख्यमंत्री वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, विधवा पेंशन, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन का लाभ मिल रहा है, लेकिन इनमें से 82 हजार 934 पेंशनर्स ने अब तक भौतिक सत्यापन नहीं करवाया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने दी चेतावनी
- Advertisement -
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक बी.पी. चंदेल और उप निदेशक जितेन्द्र कुमार सेठी ने कहा कि 15 जुलाई 2025 के बाद भौतिक सत्यापन नहीं करवाने वाले पेंशनर्स की पेंशन रोक दी जाएगी।

कैसे कराएं भौतिक सत्यापन?
पेंशनधारक अपने सत्यापन को सरलता से करवा सकते हैं। वे किसी भी ई-मित्र कियोस्क पर जाकर बायोमेट्रिक डिवाइस का उपयोग करके अपना सत्यापन करवा सकते हैं। इसके अलावा, पेंशनधारक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जारी मोबाइल एप के माध्यम से भी सत्यापन कर सकते हैं। इसी तरह, संबंधित स्वीकृत अधिकारी भी लाभार्थी के आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी भेजकर सत्यापन कर सकते हैं।
यह सत्यापन सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के लिए अनिवार्य है और 15 जुलाई तक इसे पूरा करना होगा, नहीं तो पेंशन बंद हो सकती है।