


बीकानेर। जिले के दो थानों को नये थानाधिकारी मिल गए हैं। एसपी योगेश यादव ने तबादलों की आंधी के बीच हाल ही में चर्चा में आए नयाशहर थाने का प्रभार सीआई वेदपाल शिवराण को दे दिया है। वेदपाल श्रीडूंगरगढ़ से नयाशहर लगाए गए हैं। वहीं श्रीडूंगरगढ़ के नये थानाधिकारी अशोक विश्नोई होंगे। विश्नोई रतनगढ़ थानाधिकारी थे। उनका जिला बदलकर बीकानेर लाया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले सीआई गोविंद सिंह चारण का तबादला भरतपुर हो गया था।
