

रेलवे के नए नियम के बाद टेलीग्राम पर तत्काल टिकट को लेकर दलालों का खेल तेज
भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर नया नियम लागू किया है, लेकिन इसके साथ ही दलालों ने भी नई रणनीति अपनाई है। अब सोशल मीडिया, खासकर टेलीग्राम पर आधार वेरिफाइड IRCTC यूजर आईडी और ओटीपी खुलेआम बेचे जा रहे हैं।
रेलवे के अनुसार, अब तत्काल टिकट केवल IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ही बुक किए जा सकते हैं, और इसके लिए यूजर का अकाउंट आधार से लिंक होना अनिवार्य है। इसी नए नियम का फायदा उठाते हुए टिकट दलालों ने नया नेटवर्क बना लिया है, जो सोशल मीडिया पर सक्रिय हो चुका है।
40 से अधिक ग्रुप कर रहे धंधा
टेलीग्राम पर 40 से ज्यादा ऐसे ग्रुप सक्रिय हैं जहां हजारों एजेंट हर समय मौजूद रहते हैं। ये एजेंट अपनी पहचान छुपाने के लिए विदेशी मोबाइल नंबरों का उपयोग करते हैं और 360 रुपए में IRCTC की वेरिफाइड यूजर आईडी बेचते हैं। ये ग्रुप ऑटोफिल करने वाले ब्राउज़र एक्सटेंशन और बॉट की भी पेशकश करते हैं, जिससे टिकट की बुकिंग तेज हो जाती है और आम यात्रियों को टिकट मिलने में मुश्किल होती है।
- Advertisement -
बॉट के जरिए डेटा चोरी का खतरा
इन ग्रुप्स में Dragon, JETX, Ocean, Black Turbo और Formula One जैसी वेबसाइटों से बॉट बेचे जाते हैं जिनकी कीमत 999 से 5000 रुपये तक है। इन बॉट्स का इस्तेमाल न केवल टिकट बुकिंग के लिए किया जा रहा है, बल्कि इनके ज़रिए यूजर्स का निजी डेटा भी चोरी किया जा रहा है।

2.5 करोड़ फर्जी आईडी रद्द
रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि एंटी-बॉट सिस्टम लागू किए जाने के बाद IRCTC ने 2.5 करोड़ से अधिक फर्जी यूजर आईडी को निलंबित किया है। अब एसी और नॉन-एसी दोनों श्रेणियों के तत्काल टिकट खुलने के पहले 30 मिनट तक एजेंटों को टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी जाती।
अब चार्ट बनेगा 8 घंटे पहले
रेलवे ने यह भी फैसला किया है कि अब ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। पहले यह चार्ट 4 घंटे पहले बनता था। इस बदलाव से यात्रियों को वेटिंग टिकट कन्फर्म न होने की स्थिति में वैकल्पिक योजना बनाने के लिए अधिक समय मिलेगा।
काउंटर बुकिंग में भी बदलाव
15 जुलाई से स्टेशन काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराने पर भी आधार नंबर देना अनिवार्य होगा। काउंटर पर आधार वेरिफिकेशन किया जाएगा और मोबाइल पर आए ओटीपी को संबंधित रेलवे अधिकारी को बताना होगा, तभी टिकट बुकिंग पूरी होगी।