


बीकानेर: रख-रखाव कार्य के चलते शुक्रवार को इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
बीकानेर। विद्युत निगम की ओर से जीएसएस और फीडरों के आवश्यक रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई तथा अन्य तकनीकी कार्यों के चलते शुक्रवार, 4 जुलाई को सुबह कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। यह कटौती आवश्यक सुरक्षा एवं प्रणाली सुधार कार्यों के चलते की जा रही है।
प्रातः 6:30 बजे से 9:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने वाले क्षेत्र:
-
मालियों का मोहल्ला, नाथूसर बास
- Advertisement -
-
विवेक नाथ बगीची के पास
-
ब्रह्म बगीची के पास
-
लोडा मोढ़ा बगीची के पास
-
नाथूसर कुएं के पास
-
मनु जी चक्की के पास
-
जवाहर नगर
-
मधुर पब्लिक स्कूल के पीछे नाथूसर बास का क्षेत्र
प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने वाले क्षेत्र:
-
समता नगर
-
करणी नगर (सेक्टर ए और बी)
-
लालगढ़ पैलेस क्षेत्र
विद्युत विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे कटौती के दौरान आवश्यक सावधानियां बरतें और सहयोग करें। साथ ही, विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्य की प्रकृति के अनुसार कटौती का समय घट या बढ़ सकता है।
नोट: उपभोक्ता किसी भी असुविधा के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन या स्थानीय विद्युत कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।