


3 जुलाई को बीकानेर के कई इलाकों में बिजली कटौती का शेड्यूल जारी
बीकानेर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेडीवीवीएनएल) द्वारा जीएसएस एवं फीडरों के रखरखाव, पेड़ों की छंटाई और अन्य अत्यावश्यक कार्यों के चलते बीकानेर शहर के कई इलाकों में गुरुवार, 3 जुलाई को निर्धारित समयावधि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जेडीवीवीएनएल की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जिन क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी, वहां की सूची और समयावधि इस प्रकार है:
प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी:
- Advertisement -
-
पवनपुरी
-
सैक्टर 1 से 4
-
गांधी कॉलोनी
-
नागणेची मार्केट एवं स्कीम
-
गढ़ कॉलोनी
-
महिला थाना क्षेत्र
-
मरूधर कॉलोनी
-
सुदर्शना नगर
-
वल्लम गार्डन
-
साई बाबा मंदिर क्षेत्र
-
करनी नगर सेक्टर 6 और 7
प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक:
-
मुख्य डाकघर के आस-पास का क्षेत्र
प्रातः 06:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक:
-
मेहरिया चौक (चौधरी कॉलोनी) के आस-पास का क्षेत्र
उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में बिजली आपूर्ति बाधित रहने को लेकर सहयोग करें और कार्यों के समय बिजली उपकरणों को सावधानीपूर्वक संचालित करें।