तेहरान में रह रहे भारतीयों के लिए दूतावास की चेतावनी, जल्द शहर छोड़ने की सलाह
ईरान और इज़रायल के बीच जारी युद्ध अब और गंभीर होता जा रहा है। दोनों देशों के बीच लगातार हो रहे हमलों और बढ़ती तबाही को देखते हुए ईरान में भारतीय दूतावास ने तेहरान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक अहम और सख्त एडवाइजरी जारी की है।
युद्ध का आज पांचवां दिन है और अब तक ईरान में 230 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इज़रायल में यह संख्या 24 तक पहुंच चुकी है। इस स्थिति के और अधिक बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है, खासकर तब जब इज़रायल ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि यदि ईरान नागरिक ठिकानों को निशाना बनाता है, तो वह तेहरान में भी ऐसे ठिकानों पर हमला करेगा।
भारतीय दूतावास की सख्त सलाह
तेहरान में स्थित भारतीय दूतावास ने अपने आधिकारिक बयान में लिखा है, “सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों को, जो स्वयं के साधनों से शहर छोड़ सकते हैं, उन्हें तुरंत तेहरान से बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाना चाहिए।” यह चेतावनी संभावित हमले या बड़े खतरे की ओर संकेत करती है।
- Advertisement -
दूतावास से संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
दूतावास ने यह भी अपील की है कि जो भारतीय अभी तक दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, वे तुरंत संपर्क करें और अपना स्थान व संपर्क विवरण साझा करें। इसके लिए दूतावास ने तीन नंबर जारी किए हैं:
+98 9010144557
+98 9128109115
+98 9128109109
बढ़ते खतरे के संकेत
इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने वैश्विक चिंता और भी बढ़ा दी है। ट्रंप ने लिखा, “ईरान को उस समझौते पर हस्ताक्षर कर देने चाहिए थे, जिस पर मैंने कहा था। यह बेहद शर्मनाक है और मानव जीवन की बर्बादी है। मैंने बार-बार कहा है—ईरान को परमाणु हथियार नहीं रखने दिए जाएंगे। सभी को तुरंत तेहरान छोड़ देना चाहिए।”
स्थिति चिंताजनक, भारतीयों से सतर्क रहने की अपील
तेहरान और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में रह रहे भारतीयों से अपील की गई है कि वे दूतावास की सलाह को गंभीरता से लें और आवश्यक सुरक्षा कदम उठाएं। युद्ध की तीव्रता को देखते हुए आने वाले दिनों में स्थिति और अधिक अस्थिर हो सकती है। ऐसे में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।