बीकानेर: जिले में नहरबंदी खत्म हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन शहर के अनेक क्षेत्रों में अब भी नियमित पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। नत्थूसर, लक्ष्मीनाथ, जेलवेल और अन्य कई इलाकों के निवासी जलदाय विभाग की अनदेखी से परेशान हैं। कई स्थानों पर एक दिन छोड़कर एक दिन पानी की आपूर्ति की जा रही है, जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए महंगे टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
शहरवासियों की बढ़ी मुश्किलें
जलदाय विभाग के दफ्तरों में शिकायतें और विरोध प्रदर्शन होने के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई ठोस समाधान नहीं दिया जा रहा। नत्थूसर और लक्ष्मीनाथ जैसे बड़े इलाकों के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच रहा, जिससे वहां के नागरिकों को खासा संकट झेलना पड़ रहा है।
पानी शुरू होते ही बिजली बंद
परेशानी यहीं खत्म नहीं होती। जैसे ही पानी की आपूर्ति शुरू होती है, बिजली काट दी जाती है। यह व्यवस्था नहरबंदी के दौरान लागू की गई थी, लेकिन अब जबकि नहरबंदी समाप्त हो चुकी है, विभाग फिर भी उसी पुराने आदेश का हवाला देकर पानी के समय बिजली बंद कर रहा है। इसके चलते लोगों को घरों में टंकियां भरने तक का समय नहीं मिल रहा है। पानी की आपूर्ति जहां डेढ़ घंटे होनी चाहिए, वहां सिर्फ एक घंटे ही दी जा रही है।
जलदाय विभाग का जवाब
विभागीय अधिकारियों से जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि “पीछे से पानी कम मिल रहा है”, इस कारण सप्लाई पूरी नहीं दी जा रही। लेकिन सवाल यह है कि कुछ मोहल्लों में तो रोज पानी मिल रहा है जबकि बाकी चुनिंदा इलाकों को एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है।
- Advertisement -
भीषण गर्मी में पशु-पक्षी भी बेहाल
गर्मी चरम पर है, ऐसे में न केवल इंसानों को बल्कि पशु-पक्षियों को भी पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने मांग की है कि पानी की व्यवस्था में सुधार किया जाए और सभी क्षेत्रों में समान रूप से नियमित सप्लाई सुनिश्चित की जाए।