बीकानेर: शहर में छीना-झपटी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। रविवार रात को एक और ऐसी घटना सामने आई जब दो बदमाशों ने एक राह चलते युवक का मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए। घटना कोटगेट थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित धोबी तलाई की गली नंबर आठ की है।
गली नंबर 11 निवासी मोहम्मद मकसूद स्टेशन की ओर से पैदल घर लौट रहा था। जैसे ही वह गली नंबर आठ से गुजर रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक अचानक आए और उसकी शर्ट की जेब से मोबाइल फोन छीन लिया। घटना को इतनी तेजी से अंजाम दिया गया कि मकसूद कुछ समझ पाता, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
पुलिस को दी शिकायत, बदमाशों की तलाश जारी
घटना के तुरंत बाद मकसूद ने कोटगेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।
लगातार हो रही हैं ऐसी घटनाएं
शहर में इस प्रकार की वारदातें अब आम होती जा रही हैं। राह चलते लोगों से मोबाइल छीनना, महिलाओं की चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
- Advertisement -
स्थानीय नागरिकों की मांग
स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे इलाकों में गश्त बढ़ाई जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और अपराधियों में कानून का भय पैदा हो।