


बीकानेर। कोलायत में आपसी रंजिश के चलते एक राय होकर आये दो महिलाओं और एक युवक ने वृद्धा को इस कदर धमकाया कि उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने इस मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलायत निवासी छगनलाल नायक पुत्र मुकनाराम नायक ने आरोप लगाया है कि कोलायत निवासी हरचंद नायक, उसकी पत्नि बलवती देवी और उनकी रिश्तेदार महिला मोहनी देवी पत्नि मूलाराम नायक हमारे घर आये और आपसी विवाद को लेकर मेरी मां को धमकाने लगे। तीनों ने मेरी मां को चेतावनी दी कि हम तेरे लडक़े गिरधारी को जमानत पर बाहर नहीं आने देगें अगर जमानत पर बाहर आ गया तो उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। इससे मेरी मां आहत हो गई और उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में ले जाना पड़ा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
