बीकानेर, 13 जून।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों से 30 जुलाई 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक विद्यार्थी एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध एसजेएमएस (SJMS) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
संयुक्त निदेशक श्री एल.डी. पंवार ने बताया कि बीकानेर जिले में विभाग द्वारा कुल 26 छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं, जिनकी स्वीकृत क्षमता 1,324 विद्यार्थियों की है। इनमें से 1 छात्रावास विद्यालय स्तर की छात्राओं तथा 2 छात्रावास कॉलेज स्तर की छात्राओं के लिए जिला मुख्यालय पर संचालित हैं।
उन्होंने बताया कि कॉलेज स्तर के छात्रों के लिए 2 और विद्यालय स्तर के छात्रों के लिए 4 छात्रावास बीकानेर मुख्यालय पर हैं। इसके अतिरिक्त विद्यालय स्तर के छात्रों के लिए खाजूवाला, पूगल, छतरगढ़, दंतौर, श्रीडूंगरगढ़, लूनकरणसर, कोलायत, बज्जू, दियातरा, नोखा, पांचू, जसरासर और देशनोक में छात्रावास संचालित हैं।
- Advertisement -
प्रवेश की पात्रता और सुविधाएं
श्री पंवार ने बताया कि इन छात्रावासों में केवल वे छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं हो और जो छात्रावास से 5 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर निवास करते हों।
पिछले वर्ष छात्रावास में रह चुके विद्यार्थियों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। वे अपनी नवीनतम अंकतालिका अधीक्षक को जमा करवा कर पुनः प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
इन छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों को निःशुल्क आवास, भोजन, नाश्ता, यूनिफॉर्म, जूते, तौलिया, तेल, साबुन, बिजली एवं पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाती हैं।
विभाग ने पात्र विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, ताकि बच्चों को समय पर छात्रावास की सुविधा मिल सके।