


रतनगढ़ । देश के किसी कोने में कोई देश द्रोही शब्द बोले तो पुलिस व प्रशासन तुरन्त हरकत में आता है अगर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पुलिस परिसर में ही लगे और वो भी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की उपस्थिति में और जिम्मेदार अधिकारी यह कहे कि सज्ञांन में नही ? यह कोई नाटक का रूपांतरण या डायलॉग नही ऐसा एक नजारा शनिवार की सायं रतनगढ़ थाना परिसर में घटित होने की जनचर्चा जोरो पर है और एक वीडियो किल्प ने आग में घी का सा काम कर डाला। सनद की चूरू जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन का पुलिस के साथ अधिक से अधिक जुड़ाव बढ़े ऐसी सोच के साथ गत सप्ताह से जिले में पुलिस पब्लिक लीग के तहत बालीबाल प्रतियोगिता चल रही है जिसके तहत जिले के समस्त थानों की टीमें इस प्रतियोगिता में खेल रही है और हर थानों में सम्बंधित थाना इंचार्ज की देखरेख में मैच हो रहे है और होने वाले मैचों में बतौर अतिथि क्षेत्र के गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि व क्षेत्र में पदस्थापित प्रशासनिक अधिकारीगण भी अपनी उपस्थिति देकर पुलिस विभाग की इस अनूठी पहल का स्वागत कर रहे है। इसी क्रम में शनिवार साँय थाना परिसर में बने बालीबाल ग्राउंड में रतनगढ़ बनाम भानीपुरा के मध्य मैच खेला गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक अभिनेष महर्षि (भाजपा) सहित उपखण्ड के गणमान्यजन व सैकड़ो खेल प्रेमी बतौर अतिथि व दर्शक के रूप में उपस्थित थे और खेल प्रेमी उक्त मैच की वीडियोग्राफी भी करते हुए खेल का आनन्द ले रहे थे। मैच समापन के साथ ही बाद ग्राउंड के एक कोने से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दिये वही तय कार्यक्रम के अनुसार मैच व मैच का समापन समारोह भी खत्म हो गया। आयोजन समाप्ति के कुछ मिनटों बाद उक्त आयोजन की एक किल्प मोबाइल पर वायरल हुई जिसमें देश द्रोही नारो की गूँज सुनने को मिल रही थी किल्प वायरल के साथ ही मीडिया के कान भी खड़े हुए औऱ एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल के प्रतिनिधि ने अपने पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करते हुए थाना इंचार्ज अशोक विश्नोई से आयोजन में पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारो बाबत जानकारी लेनी चाही जिस पर थाना इंचार्ज विश्नोई ने कहा कि मेरे सज्ञांन में ऐसा कुछ नही आया जबकि वायरल किल्प में पाकिस्तान जिंदाबाद के शब्द सुनने को मिल रहे है ?
यह भी सत्य है कि किसी सार्वजनिक आयोजन में शामिल होने वाले एक एक जन पर नजर रख पाना कठिन होता है अगर पूर्व में कोई इनपुट हो या अंदेशा हो तो पुलिस जरूर अलग से अपनी रूपरेखा बनाती है परन्तु जब कोई वाक्या हो जाये और उसका साक्ष्य हो तो उसको नजरअंदाज भी नही किया जा सकता। वही साथ ही यह जनचर्चा भी सुनने को की यह पाकिस्तान जिंदाबाद नही रैफरी जिंदाबाद बोल रहे है बेशक जो भी हो परन्तु जो विषय सामने है वो प्रत्यक्ष रूप से पुलिस विभाग से जुड़ा है इसलिए पुलिस को इस कि जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी करते हुए इस रहस्य से शीघ्र अति शीघ्र पर्दा उठाना पुलिस विभाग का दायित्व बन गया है ।
