


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन पहली बार घाटी को सीधे भारत के अन्य हिस्सों से जोड़ती है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस परियोजना पर खुशी जताई और कहा, “देर आए, दुरुस्त आए।”
उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस रेल परियोजना की शुरुआत उस समय हुई थी जब वह खुद स्कूल में पढ़ते थे। उन्होंने कहा, “मैं तब सातवीं या आठवीं कक्षा में था। आज मेरे बच्चे स्कूल और कॉलेज पूरा कर नौकरी कर रहे हैं। इतने वर्षों बाद यह सपना साकार हुआ है।”
उमर ने वंदे भारत ट्रेन को आम लोगों के लिए बेहद लाभकारी बताया। उन्होंने कहा, “हर साल बर्फबारी में जब हाईवे बंद हो जाते हैं, तो एयरलाइंस कंपनियां किराए में जबरदस्त बढ़ोतरी कर देती हैं। पांच हजार की टिकट बीस हजार में बिकती है। अब चिनाब ब्रिज और यह रेल सेवा लोगों को इस लूट से बचाएगी।”
उन्होंने आगे कहा कि इस ट्रेन से स्थानीय उत्पाद—जैसे सेब, चेरी और मेवे—को भी समय पर बाजारों तक पहुंचाया जा सकेगा, जिससे किसानों और व्यापारियों को बड़ा लाभ होगा।
- Advertisement -

उधर, कटरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि जब पाकिस्तान उसका नाम सुनेगा, तो उसे अपनी शर्मनाक हार याद आएगी।
प्रधानमंत्री ने पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले को भी पाकिस्तान की साजिश बताया और कहा कि उसका इरादा भारत में अशांति फैलाना और कश्मीर के मेहनती लोगों की आजीविका को नुकसान पहुंचाना था। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने इंसानियत और कश्मीरियत दोनों पर वार किया है। वह टूरिज्म को नुकसान पहुंचाकर जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को कमजोर करना चाहता है।”
इस ऐतिहासिक मौके पर चिनाब ब्रिज और नई रेल सेवा को लेकर आम जनता में भी खासा उत्साह देखने को मिला। यह परियोजना न केवल जम्मू-कश्मीर के विकास को गति देगी, बल्कि क्षेत्र को देश के बाकी हिस्सों से मजबूत तरीके से जोड़ेगी।