


बच्चों को ‘सिंदूर’ नाम क्यों दे रहे हैं माता-पिता? पीएम मोदी ने बताई वजह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण में आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता की सराहना करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि यह सैन्य अभियान सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं था, बल्कि यह भारत की निडरता, देशभक्ति और बदलते दृष्टिकोण का प्रतीक बन गया है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से उपजा देशभक्ति का भाव
पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में सेना द्वारा सफलतापूर्वक पूरा किया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की सैन्य शक्ति, साहस और संकल्प का साक्षात उदाहरण है। इसने देशभर में एकता की लहर फैलाई और हर नागरिक के मन में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रुख को और प्रबल किया।
जनसामान्य की गहरी भावनात्मक भागीदारी
प्रधानमंत्री ने बताया कि देश के छोटे-बड़े शहरों में किस तरह तिरंगा यात्राएं निकाली गईं और लोग सेना के पराक्रम को श्रद्धा से नमन कर रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से चंडीगढ़ का उल्लेख किया, जहां हजारों युवाओं ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने के लिए नामांकन किया। सोशल मीडिया पर देशवासी कविताएं, गीत और चित्र बनाकर सेना को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
- Advertisement -

बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रखना बना देशभक्ति का प्रतीक
मोदी ने भावुक होते हुए कहा कि बिहार के कटिहार और उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जैसे जिलों में इस दौरान पैदा हुए कुछ नवजातों का नाम उनके माता-पिता ने ‘सिंदूर’ रखा है। उन्होंने इसे राष्ट्र के साथ गहरे भावनात्मक जुड़ाव और सेना के प्रति सम्मान की भावना बताया। बीकानेर दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक बच्चे ने उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बनाई अपनी पेंटिंग भेंट की, जो उन्हें अत्यंत भावुक कर गई।
आखिर में देशवासियों से की ये अपील
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अनुरोध किया कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता और अखंडता के इस संकल्प को आगे भी बनाए रखें। उन्होंने कहा, “यही भावना भारत को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अजेय बनाएगी और दुनिया को एक सशक्त संदेश देगी कि भारत अब चुप नहीं बैठता – अब भारत निर्णायक और साहसी कदम उठाता है।”