


मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफॉर्म योजना 2023-24 के तहत कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को सिलाई की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से समय पर नहीं भेजने पर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशकों को नोटिस जारी किया है।
नोटिस में कहा गया है कि पहले से ही स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि प्रत्येक छात्र को 200 रुपये की सिलाई राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाए। इसके लिए संबंधित पीईईओ (प्रधान प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी) और यूसीईईओ (उप जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी) को अधिकृत किया गया था। लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में यह राशि विद्यार्थियों के खातों में ट्रांसफर नहीं हो पाई, जो सरकार के लिए गंभीर लापरवाही का मामला है।

सरकार ने अधिकारियों से जवाब-तलबी की है। 28 मई को इस मुद्दे पर समीक्षा बैठक बुलाई गई है, और उससे पहले सभी संयुक्त निदेशकों को अपने अधीनस्थ अधिकारियों से स्पष्टीकरण लेकर विभाग को विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस में यह भी चेतावनी दी गई है कि जो अधिकारी आदेशों की अवहेलना करेंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।