


राजस्थान में नौतपा से पहले ही लू का कहर जारी है। लगातार हीटवेव के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह से लेकर देर रात तक गर्म हवाओं ने लोगों को झुलसा दिया है।
प्रदेश के 16 जिलों में गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी। इन जिलों में से तीन में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, जयपुर, कोटा सहित 19 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। गुरुवार को दोपहर बाद 6 जिलों का मौसम बदला। चित्तौडगढ़ में अंधड़-बारिश के साथ ओले भी गिरे। इस हादसे में मकान की दीवार गिरने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

प्रदेश के 7 शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। गंगानगर में लगातार दूसरे दिन पारा 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गया। बीकानेर, हनुमानगढ़, और श्रीगंगानगर में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, सीकर, झुझुनूं, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर और करौली में येलो अलर्ट जारी किया गया है।